टेक सेण्टर एक ऐसी जगह है जहाँ रोज़ किशोरियाँ आकर अपनी जिंदगी की कहानियाँ मुझसे बांटती है । इन सभी किशोरियों में से एक किशोरी की जिंदगी के कुछ पल में आपके साथ बांटना चाहती हूँ । रवीना उम्र 19 साल, B.A सेकंड ईयर की स्टूडेंट, जल विहार बस्ती की रहने वाली किशोरी।टेक सेण्टर 2011 अप्रैल से शुरू किया, 8 महीने लगातार कंप्यूटर सीखने के बाद, रवीना को फेट में काम करने के लिए चुना गया । रवीना के घर की आय 7000रूपये प्रति माह है । उसे काम की जरुरत थी , पर उसने इसके बावजूद फेट में काम करने से मना कर दिया क्योंकि रवीना का सबसे बड़ा डर लोगों से बात करना और बस में सफ़र करना था ।
- आशा तिवारी द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट